Aarakshan Quotes in Hindi

भारत में आरक्षण हमेशा से एक बड़ा मुद्दा बना रहा है। जहाँ समाज के कुछ लोगो के लिए ये बराबर आने का तरीका है तो वहीँ समाज में दुसरे लोग इसे अपने साथ होने वाले अन्याय के साथ जोड़ते है। जब भारत अंग्रेज़ो से आज़ाद हुआ तो समाज की कुछ जातों को बहुत नीचे पाया गया शिक्षा और आर्थिक स्तरों पे।

अपनी असफलता को आरक्षण के पीछे मत छुपाया करो,
तुम हकीकत में क्या कर सकते हो दुनिया को बताया करो।

जो हर वक़्त आरक्षण का रोना रोते है,
वही अपने जीवन में सब कुछ खोते है।

यह जो सरकार आरक्षण देती है,
हकीकत में गरीबों को संरक्षण देती है।

आरक्षण को वही लोग गलत कहते है,
जो पढ़ाई में मेहनत करने से डरते है।

आरक्षण सफल होने से नहीं रोकता है,
आप स्वयं को सफल होने से रोकते है।

माना सरकारी नौकरी पाना आसान नहीं है,
लेकिन आरक्षण के बावजूद भी लोग नौकरी पाते है।

एक विद्यार्थी ही समझ सकता है कि अपार मेहनत करने के बाद जब
आरक्षण के कारण असफलता हाथ लगती है तो दिल पे क्या बीतती है?

आज के समय में आरक्षण के मांग की भूख सिर्फ और सिर्फ सच्ची योग्यता पर जातिवादी अयोग्यता का कब्जा मात्र है।

आरक्षण को गलत और सही साबित करने से अच्छा है कि आप खुद को साबित करें।
जिंदगी में हर इंसान को अवसर मिलता है कि वह अपनी सफलता की कहानी लिख सके।

करता हूँ अनुरोध मैं भारत सरकार से,
प्रतिभाओं को मत काटों आरक्षण की तलवार से।

जो था 10 वर्ष के लिए वो 70 साल से जारी है,
‘काबिलियत’ पर ‘पिछड़ापन’ आज भी भारी है।

आरक्षण के कारण घोड़े बेरोजगारी की मार खा रहे है,
गधे सरकारी ऑफिस में साहब बनकर आराम फरमा रहे है।

अगर कोई आरक्षण से सरकारी नौकरी पाकर इतराये,
तो आप व्यापार करके उससे अधिक कमाकर दिखाये।

माना आरक्षण ने सरकारी नौकरी पाने का ख्वाब तोड़ दिया,
हो सकता है कि जिंदगी कोई और बड़ा मौका देने जा रही हो।

वो नहीं पीटते आरक्षण का ढिंढोरा,
जिन्हे अपनी काबिलियत पर है भरोसा।

आरक्षण जाति के आधार पर नहीं,
आर्थिक आधार पर होना चाहिए।

तुम आरक्षण पाकर खूब आगे बढ़ो,
हम बिना आरक्षण के ही तरक्की कर लेंगे।

‘आरक्षण’ एक अवैध बूचड़खाना है,
जहाँ सामन्य वर्ग के युवाओ की प्रतिभा
का बड़ी खामोशी से कत्ल किया जाता है।

छोटी सी जिंदगी में आरक्षण विरोध की लड़ाई लड़ने से अच्छा है,
कि अपनी सफलता और लक्ष्य प्राप्ति के लिए संघर्ष करो।

सरकार को विकास भी चाहिए और आरक्षण भी,
देश के नेता-मंत्री भी क्या खूब मजाक कर लेते है।

आरक्षण उसकी सफलता को रोकता नहीं है,
जो पढ़ाई के दौरान नकारात्मक सोचता नहीं है।

किसी के हक़ को खैरात में मत बाटिये सरकार,
विधायक और मंत्री के चुनाव को आरक्षित करके देखिये।

आरक्षण के दौड़ में सरकारी नौकरी मिलती नहीं है,
उम्र बीत जाता है शादी के लिए छोकरी मिलती नहीं है।

प्रतिभा थकी, हारी, असफल और हताश हो रही है,
आरक्षण के कारण युवा पीढ़ी बड़ी निराश हो रही है।

आरक्षण को शस्त्र बनाकर शिक्षितों पर चलाया जा रहा है,
गधे को घोड़ा बनाकर तरक्की के लिए दौड़ाया जा रहा है।