राजस्थान दिवस को राजस्थान की स्थापना की ख़ुशी में मनाया जाता है। ये हर साल 30 मार्च को बनाया जाता है। राजस्थान दिवस को अंग्रेजी में Rajasthan Day बोलते है। 30 मार्च, 1949 को जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर की रियासतों को मिलाकर कर भारत के राजस्थान राज्य की स्थापना की गयी।
राजस्थान दिवस कोट्स हिंदी में
वीरों ने अपने खून से राजस्थानी माटी का किया बंदन है।
इसको माथे पर लगा लो, यह माटी नहीं वीरों का चंदन है।
सभी हिन्दुस्तानियों को राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं।
जिस मिटटी का कण-कण वीरता की पहचान है।
वह हमारे प्राणों से भी प्यारा राजस्थान है।
राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं।
जहाँ की धरती सोने सी और आसमान चांदी सो,
वही तो भारत की आन बान शान राजस्थान है।
वीरों और वीरांगनाओ ने कुर्बानी देकर जिसका कण-कण संवारा है,
ना झुकी शान आज तक जहाँ की, वही तो राजस्थान हमारा है।
मैं राजस्थान के छोटे से गाँव से जरूर आया हूँ, लेकिन
वीरों की भूमि से वीरता को रग-रग में भर कर लाया हूँ।